Monday 30 August 2021

चिड़िया लाटरी- कहानी -देवेंद्र कुमार

 

  चिड़िया लाटरी- कहानी -देवेंद्र कुमार

                                                                                    ======

एक सुबह बाबा  की नींद खुली तो खिड़की के शीशों पर  बारिश की बूंदों की आवाज़ सुनाई दी। घर में सब सो रहे थे।  बाबा ने दरवाज़ा खोला और गैलरी में निकल आये। मुंह पर गीली हवा का झोंका लगा। तभी कान में तोते की  टें टें की   आवाज़ आई।बाबा सोचने लगे -बारिश में इतनी सुबह तोता कहाँ से आया! वह कुछ और सोचते कि नीचे गार्ड रूम की गुमटी में गेटमैन रामजी दिखाई दिया, उसके हाथ में एक पिंजरा था। तोते की आवाज़ उसी में से आ रही थी।बाबा ने  छाता लिया और रामजी के पास जा पहुंचे।

 

पता चला दूध वाला जयराम तोते का पिंजरा लाया है। तभी जयराम दूध देकर आ गया। उसने बताया--जब मैं पास की गली से आ रहा था तभी तोते का पिँजरा दिखाई दिया, पिंजरा एक मकान के बाहर छज्जे लटका हुआ था। बारिश में भीगने के कारण तोता चीख रहा था। मैंने मकान का  दरवाज़ा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला।तभी किसी ने कहा कि मकान बंद है। सब लोग बाहर गए हैं। इस बीच तोता लगातार चीख रहा था। मैंने पिंजरा कुंडे से निकाला और यहां  ले आया।।'

 

कैसे निर्दयी होते हैं लोग जो अपने पालतू जीवों की जरा भी परवाह नहीं करते।'रामजी ने कहा तो बाबा बोले -'पक्षी  कभी पालतू  नहीं होते, यह बेचारा तो पिंजरे का कैदी है।''तो इसे मैं पाल लूँगा।'जयराम ने कहा तो बाबा बोले -'कभी नहीं, इसके पंख सूखने के बाद हम इसे खुले आकाश में उडा  देंगे|’

 

जल्दी ही पूरी सोसाइटी के बच्चे तोते के बारे में जान गये  और रामजी की गुमटी के बाहर जमा हो  गए। हर बच्चा तोते को छू कर देखना चाहता था। बाबा ने मना  कर दिया। और बता दिया कि वह तोते के पंख  सूखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

बारिश रुक गई फिर धूप निकल आयी।तोता अब शांत था। उसके गीले पंख भी सूख गए थे। रामजी तोते  का पिंजरा लेकर एक फ़्लैट की छत पर चला गया, साथ में बाबा और बच्चों की टोली भी थी।हर बच्चा तोते को छू कर  देखना चाहता  था। पिंजरे को एक मेज़ पर टिका दिया गया,तभी रामजी ने बाबा को बच्चों की इच्छा  बताई तो बाबा ने कहा-'हर बच्चा बारी बारी से पिंजरे को छू सकता है  लेकिन एक शर्त है।

                                                                      

हर बच्चे को एक प्रण लेना होगा। बाबा से अनुमति  पाकर हर बच्चे ने पिंजरे  को छू कर कहा-'मैं कभी किसी पक्षी को पिंजरे में कैद नहीं करूंगा।इसके बाद जयराम ने पिंजरे का दरवाज़ा खोल दिया ।तोता तुरंत उड़ गया, कुछ पल नीले आकाश में तोता एक नन्हे हरे बिंदु की तरह दिखाई दिया और फिर आँखों से ओझल हो गया।

 

                                                             1

'इसके बाद सब नीचे उतरने लगे तभी बाबा ठिठक गए-बोले-सबसे जरूरी काम तो रह ही गया ' सब बच्चे उनकी ओर अचरज के भाव से देखने लगे। आखिर बाबा किस जरूरी काम की बात कर रहे थे! बाबा ने पिजरा हाथ में लेकर दबाया तो पिंजरे के तार  टेढ़े हो गए उन्होंने कहा-;अगर यह पिंजरा हम यहीं छोड़ देते तो फिर कोई आज़ाद परिंदा इसमें कैद हो सकता था,' पिंजरे के तार टेढ़े हो गए थे,उसका दरवाज़ा टूट कर गिर गया था। बाबा ने पिंजरा जयराम के हाथ में थमा कर कहा-'इसे दूर फेंक दो। '

 

जयराम ने उछाल कर पिंजरे को फेंक दिया। पर यह क्या !पिंजरा जमीन पर नहीं गिरा बल्कि जाकर एक पेड़ की डाली से लटक गया। तुरंत एक चिड़िया टूटे हुए पिंजरे में गई और फिर झट उड़ गई,इसके बाद और भी कई चिड़ियों ने वैसा ही किया। देख कर बच्चे ताली बजाने लगे। बाबा ने हंस कर कहा-'लगता है अभी इस पिंजरे की कहानी ख़त्म नहीं हुई।'

 

'कहानी !'रामजी के स्वर में अचरज बोल रहा था।'

 

हाँ ,देखो न अब चिड़िया इसमें आ जा रही है,'जैसे उनका नया घर हो।'

 

जयराम ने कहा-मैं पेड़ पर चढ़ कर पिंजरे की फेंक दूंगा।'

 

बाबा ने कुछ सोचते हुए कहा-'नहीं यह सब करने की जरूरत नहीं, क्यों न इस टूटे हुए पिंजरे को चिड़ियों का मेहमान घर बना दिया जाए। 'वह कैसे ?' एक बच्चे ने पूछा|

 

'रामजी,  तुम हर सुबह ड्यूटी पर आने के बाद मेहमान चिड़ियों के दाने और पानी का इंतजाम करोगे।।'

 

बस मैं समझ गया।'रामजी ने कहा और दो छोटी कटोरियाँ ले आया।वह पेड़ पर चढ़ गया और जयराम ने पानी और दाना पकड़ा दिया रामजी ने सावधानी से  एक कटोरी में पानी और दूसरी में दाने रख दिए। बच्चे चिल्ला उठे-'तैयार हो गया चिड़ियों का मेहमान घर।'फिर उन्होंने एक साथ कहा-'हम भी चिड़ियों के मेहमान घर में दाना और पानी रखना चाहते हैं।'

 

                                                                                  2

'जो बच्चा पेड़ पर चढ़ना जानता हो वह अपना हाथ उठाये।'बाबा ने कहा तो बच्चे चुप खड़े रहे रामजी ने कहा-;ये ठहरे शहर में रहने वाले बच्चे ,इन्हें दुनिया भर की खबर  है पर पेड़ पौधों के बारे में नहीं जानते। मैं तो गाँव से आया हूँ वहां लोग पेड़ पौधों के बीच रहते हैं। 'रामजी यह कह रहा था और बच्चे चुप और उदास खड़े थे। तभी राम जी  ने कहा -बच्चो,उदास मत हो। आज के बच्चे इतना कुछ जानते हैं हम जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते| 'उसने बाबा से कुछ कहा और वहां से चला गया।

 

 कुछ देर बाद रामजी आया तो उसके साथ दो जने और थे। वे बिजली घर की गाडी धकेलते हुए ला रहे थे। उन्होंने गाडी को पेड़ से सटा  कर लगा दिया। फिर कहा-रामजी हमारा दोस्त है। इसने बच्चों की इच्छा बताई तो हमें उपाय सूझ गया। 'अरे सचमुच, गाडी के मचान पर खड़े होकर  कोई बच्चा भी डाली से लटकते पिंजरे को छू सकता था।

बिजलीघर का सब स्टेशन पास में था। उस गाडी के मचान पर खड़े होकर कर्मचारी तारों की मरम्मत और खम्भों के बल्ब   बदलने का काम किया करते थे। अपनी समस्या का समाधान जानकार बच्चे खुश हो गए। सब एक साथ कहने लगे-पहले मैं पहले'मैं….’

बाबा ने कहा –‘ ।सब बच्चे तो एक साथ मचान पर खड़े नहीं हो सकते| इसका एक तरीका है।

और सोसाइटी के पार्क में चले आये। बच्चा टोली पीछे पीछे थी। बाबा ने हर बब्च्चे के नाम की पर्चियां बनाई, फिर एक बच्चे से एक पर्ची उठाने को कहा,  अनुज की पर्ची निकली तो वह ख़ुशी से उछल  पड़ा।  बाबा बच्चा टोली के साथ बाहर आये तो बिजली घर की गाडी को देख कर चौंक पड़े,इस बीच गाडी को धो पोंछ कर उसका हुलिया ही बदल दिया गया था। उस पर एक फूल माला लटक रही थी

 

बाबा ने हंस कर कहा- यह फूल माला क्यों,क्या हम पूजा करने जा रहे हैं!

 

बिजली घर के कर्नचारी ने कहा-'साहब ,पूजा ही तो है।आज तो इस गाडी का शुभ दिन है। हम तो सोच भी नहीं सकते थे कि कभी  बच्चे इस पर खड़े होकर चिड़ियों से बात करेंगे। '

 

अनुज ने मचान  पर खड़े होकर चिड़ियों के मेहमान घर की कटोरियों में दाना और पानी रख दिया बच्चे बहुत खुश थे। बाबा ने इसे नाम दिया है -चिड़िया लाटरी। देखे मेरी पर्ची कब निकलती है। (समाप्त )।

No comments:

Post a Comment